How to download aadhar card full details
दोस्तों आज आप जानेंगे की aadhar card कैसे download करे ? आज इंडिया के
लगभग सभी व्यक्ति के पास aadhar
card है पर बहुतों को ये पता नही है की aadhar card कैसे download करें तो, तो आपको बताऊंगा की कैसे download करें | आप पूरा पोस्ट पढ़े आपका सारा प्रॉब्लम दूर हो जायेगा |
नमस्कार दोस्ते trustedgyan.com
में आपका स्वागत
है , aadhar card आज पहचान का सबसे
अच्छा डॉक्यूमेंट बन गया है , इसमे आपका नाम ,घर का पता ,जन्म तिथि , जैसी जानकारी
मौजूद रहती है इसके अलावा इसमे आपको 12-digit का एक uniq identification number रहता है | जिसमे आपका सारा details online फीड रहता है | आप online भी अपने aadhar card को चेक कर सकते
है और download भी कर सकते है |
आप अपना आधार कार्ड कैसे देखें ? अगर आप अपने आधार
कार्ड को online देखना चाहते है
तो या internate की मदत से download करना चाहते है तो
आसानी से कर सकते है | आप online आधार कार्ड जो download करते है उसे e-aadhar card कहा जाता है , जिसे आप अपने
मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से download
कर सकते है |
aadhar card kaise download kare
![]() |
How to download aadhar card
aadhar card download करने के लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप होना चाहिए | जिसमे internate connection भी होना चाहिए | ऐसे तो आधार कार्ड download करने के बहोत तरीके है पर मै जो बताने वाला हु वो सबसे आसान तरीका है | तो चलिए जानते है
1. सबसे पहले आप
अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप जिसमे आप aadhar card download करना चाह रहे है उसके
किसी ब्राउज़र में जाकर google
में search करे www.uidai.gov.in
type करे |
2.UIDAI का जब ऑफिसियल page खुल जाने पर होम page पर aadhar enrollment के section में आप 4th नंबर पर download aadhar लिखा होगा आप वाह
क्लिक करें |
3. जब आप वाह क्लिक
करेंगे तो एक दूसरा page
open हो जाएगा जिसके ऊपर लिखा होगा download e-aadhar card
4. उसी page में सबसे पहले आप
"I have" वाले option में aadhar या eid या vid में से किसी एक
को सेलेक्ट कीजिये |
5. अगर आपके पास
आधार card है तो आप 12-digit वाला आधार नंबर डालिए
|और अगर आपके पास
आधार नंबर नही है तो 14
digit वाला enrollment
number ओर date
एंड टाइम डालें
जो की आपके आधार card के receiving में दिया गाया है
|
6.इसके बाद आप अपना
details जैसे नाम ,पिन कोड
....डालें उसके बाद captcha
को भी भर ले |
7. फिर निचे OTP पर सेलेक्ट कर ले
और conform कर दें
8. इसके बाद आपके register मोबाइल नम्बर पर 6- digit का OTP आएगा जिसे आप वहा इंटर कर दें उसके बाद validate and download वाले option पर क्लिक कर दें | आपका आधार card download हो जाएगा |
9. अगर आधार card download होने के बाद पासवर्ड
मांगे तो आप अपने नाम का पहला 4 अक्षर और अपना date ऑफ़ birth
डालें |
आपको ये जानकारी कैसे लगी कमेंट करके जरुर बाताये | ये जानकारी आपको www.trustedgyan.com की तरफ से दिया
जा रहा है, आप कमेंट करके बताये आपको ये जानकारी कैसे लगी |
No comments:
Post a Comment